छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC)

CG Police SI Physical Admit Card 2025 Direct Link: PET PST DV Hall Ticket, Exam Details In Hindi

CG Police SI Physical Admit Card 2025 Direct Link

ऐसे सभी उम्मीदवार जिनके द्वारा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) सरकारी संस्था के अंतर्गत निकल गए पुलिस मुख्यालय ने संयुक्त रूप से सब-इंस्पेक्टर (SI), सूबेदार और प्लाटून कमांडर और अन्य पदों के लिए अपने आवेदन पत्र भरे थे |उन लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही है | अब आपका प्रवेश पत्र ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध हो चुका है |

ऐसे में हम आपको zeejagran.com के इस आर्टिकल में बताएंगे कि इन खाली पदों के लिए भरे गए आवेदन पत्र के संबंध फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन फिलहाल ऑफिशल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार Chattisgarh SI PET PST DV Admit Card Out Official Link एक्टिवेट हो चुका है |

CG Police SI Physical Admit Card 2025 Direct Link

जिसके जरिए आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं| वहीं इस आर्टिकल में इस सरकारी नौकरी के संबंधित सभी इनफॉरमेशन हमने उपलब्ध कराया है जो आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा | ऐसे सभी उम्मीदवार जिनके पास आवेदन पत्र करने के दौरान रजिस्ट्रेशन संख्या और अन्य बेसिक इनफार्मेशन मौजूद है उन्हें Chhattisgarh SI PET PST DV Admit Card 2025 Download करने की आवश्यकता है |

आप कैसे अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करेंगे इसके संबंध हम पूरी जानकारी चरमबद्ध तरीके से आपको बताएंगे | वहीं इस लेख में हम आपको फिजिकल टेस्ट का सही नियम और लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों के संबंध भी सभी इनफॉरमेशन आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |

CGPSC SI Recruitment 2025 से जुड़ी हुई महत्व पूर्ण पहलू

नीचे के टेबल में हम आपको CG Police SI वैकेंसी के संबंध जरूरी और महत्वपूर्ण इंपोर्टेंट डेट और आवश्यक नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के साथ ही आपके लिए क्या जरूरी है उसकी सभी महत्वपूर्ण सामग्रियों को हमने आपके लिए में उपलब्ध कराई है जो आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा |

विवरणजानकारी
भर्ती प्राधिकरणछत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) / छत्तीसगढ़ पुलिस
पद का नामसब-इंस्पेक्टर (SI), सूबेदार, प्लाटून कमांडर
कुल रिक्तियां341 पद
भर्ती चरणशारीरिक मानक परीक्षा (PST) एवं दस्तावेज़ सत्यापन (DV)
PST / DV कार्यक्रम06 जनवरी 2026 से 06 फरवरी 2026
एडमिट कार्ड की स्थितिजारी किया गया

CG Police SI Physical Standard Test – PST Details

नीचे हम आपको CG Police SI Physical Admit Card 2025 का ऑफिशियल डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे जिसके जरिए आप अपने प्रवेश पत्र को खुद से डाउनलोड कर पाएंगे | जहां आपको आपकी परीक्षा केंद्र का पूरा इनफार्मेशन देखने को मिलेगा इसके अलावा नीचे हम आपको PST इनफॉरमेशन जो की नोटिफिकेशन के अनुसार ही आपके पास पहुंचाई गई है |

ऊंचाई और सीना माप (Height & Chest Measurements)

श्रेणी (Category)ऊंचाई (Height)सीना (Chest) – केवल पुरुष
पुरुष (General/OBC/SC)168 सेमी81 सेमी (बिना फुलाए) – 86 सेमी (फुलाने पर)
पुरुष (ST)158 सेमी81 सेमी (बिना फुलाए) – 86 सेमी (फुलाने पर)
महिला (सभी श्रेणियां)153 सेमीलागू नहीं (N/A)

Note: ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों के सीने में काम से कम 5 सेमी का फैलाव होना अनिवार्य है | वहीं अगर आप इन मानकों पर खड़ा नहीं उतरते हैं तो आगे की प्रक्रिया से आपको निकाल दिया जाएगा | इसलिए हम आपसे अनुरोध करते हैं कि Chhattisgarh SI PET PST DV Admit Card 2025 डाउनलोड अपना प्रिंट करने के उपरांत अपने सेहत में सुधार के इस प्रक्रिया में सक्रिय हो जाए |

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

विवरणतिथि / समय
PST/DV प्रारंभ होने की तिथि06 जनवरी 2026
PST/DV समाप्त होने की तिथि06 फरवरी 2026
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिदिसंबर 2025 (अंतिम सप्ताह)
CGPSC SI DV PST रिपोर्टिंग समय07:00 AM (सुबह)

Download CG Police SI Physical Admit Card 2025 Direct Link

नीचे हम उन उम्मीदवारों के लिए सीधा सहयोग करने के लिए इस लाइन को लिख रहे हैं जिससे कि उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े | किस लिए हम नीचे आपको चरणबद्ध तरीके से CG Police SI Physical Admit Card 2025 डाउनलोड करने का सही क्रम बताने जा रहे हैं | जो आपके लिए काफी कारीगर साबित होगा |

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए psc.cg.gov.in या पुलिस विभाग की वेबसाइट cgpolice.gov.in इन दोनों वेबसाइटों में से किसी एक को अपने ब्राउज़र में खोलना होगा |
  • अब आपके स्क्रीन पर होम पेज खुल कर आएगी जहां बीच में ही नोटिफिकेशन के अंतर्गत (CLICK HERE TO VIEW/PRINT ONLINE ADMIT CARD FOR DOCUMENT VERIFICATION & PST OF SUBEDAR, SUB INSPECTOR CADRE, PLATOON COMMANDER EXAM-2024 (26-12-2025)) यह लाइन लिखी होगी |
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर चले जाएंगे | जहां अभ्यर्थियों को अपना पंजीकरण के दौरान दिए हुए Email Id और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करना होगा |
  • तत्पश्चात आपके डैशबोर्ड में CG Police SI Physical Admit Card 2025 Direct Link पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर प्रवेश पत्र दिखाई देगा |
  • या तो आप इसका प्रिंटआउट ले ले या फिर इस प्रवेश पत्र का पीडीएफ फाइल डाउनलोड करके रख ले | जिस पर आपको व्यक्तिगत विवरण के साथ ही परीक्षा केंद्र और अन्य इनफॉरमेशन दी गई होगी |

कुछ परिस्थितियों में सरवर समस्या की वजह से अगर आप प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में असमर्थ है तो कुछ समय इंतजार करें उसके बाद फिर से ट्राई करें | क्योंकि बहुत सारे स्टूडेंट एक ही साथ अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करते हैं इसलिए यह समस्या उत्पन्न होती है |

छत्तीसगढ़ पुलिस सब-इंस्पेक्टर चयन प्रक्रिया को समझे

नीचे हम आपको आप ही के भाषा में यह बताने की पूरी कोशिश करेंगे की छत्तीसगढ़ पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बनन सफर में कौन-कौन से चरणों से उम्मीदवारों को गुजरना होता है | इसी क्रम में आता है छत्तीसगढ़ पुलिस सब-इंस्पेक्टर चयन प्रक्रिया कैसे होती है- वैसे इस वैकेंसी प्रक्रिया में पूरे 6 चरणों से उम्मीदवारों को गुजरना पड़ता है जो कि नीचे निम्नलिखित रूप से उपलब्ध कराया गया है-

  • दस्तावेज़ सत्यापन : यह उम्मीदवारों के लिए पहले चरण के तौर पर होता है जिसमें उम्मीदवारों को अपने आप से जुड़ी हुई मूल प्रमाण पत्र की जांच करनी होती है |
  • Physical Standard Test – PST : इस टेस्ट में उम्मीदवारों को फिजिकल शारीरिक और छाती की माप संबंधित टेस्ट होती है |
  • Physical Efficiency Test – PET : इन टेस्ट में उम्मीदवारों को दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद जैसे एक्टिविटी में शामिल होकर अपने टेस्ट को पास करना होता है |
  • Written Exam : उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर जाकर लिखित परीक्षाओं को पास करना होता है |
  • साक्षात्कार : इसमें उम्मीदवारों से परीक्षा के दर पर बड़े अधिकारियों द्वारा इंटरव्यू लिया जाता है कि क्या यह उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपयुक्त है या नहीं |
  • Medical Examination : लास्ट में उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण कराया जाता है क्या वह अंदर से पूरी तरह से स्वस्थ है या नहीं इसकी जांच होती है ।

फिलहाल, Chattisgarh SI PET PST DV Admit Card Out Official Link केवल DV और PST चरण के लिए जारी किया गया है।

CGPSC SI DV के हेतु डॉक्यूमेंट रिक्वायरमेंट टेस्ट

इस क्रम में दस्तावेज सत्यापन बाद ही महत्वपूर्ण स्टेप होता है | जहां अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए सभी दस्तावेजों की जांच अधिकारियों द्वारा किया जाता है | कि उनके द्वारा प्रदान किए गए सभी दस्तावेज वैलिड या नहीं – नीचे दस्तावेजों की सूची दी गई है- जिन्हें आपको दस्तावेज सत्यापन के दौरान अपने साथ लेकर जाना अनिवार्य है- ध्यान रखें सभी दस्तावेज ओरिजिनल फॉर्मेट में लेकर जाना होता है-

  • CG Police SI Physical Admit Card 2025 Direct Link से डाउनलोड किया गया एडमिट कार्ड।
  • फोटो पहचान पत्र: के तौर पर आपको अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, या ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक दस्तावेज को दिखाना पड़ता है |
  • जन्म तिथि प्रमाण: 10वीं की मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र उसे भी काम चल जाता है |
  • शैक्षणिक योग्यता: 10वीं, 12वीं और स्नातक (Graduation) की डिग्री और मार्कशीट की ओरिजिनल कॉपी दिखानी होती है |
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate): SC/ST/OBC उम्मीदवारों के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किए गए ओरिजिनल दस्तावेज लेकर ही जाए |
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate): छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होने का प्रमाण दिखाना पड़ता है |
  • रोजगार पंजीयन: जीवित रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र अगर आपके पास है तो दिखाना पड़ेगा |
  • पासपोर्ट साइज फोटो: कम से कम 4-5 नवीनतम रंगीन फोटो जो हाल ही में खिंचवा गए हैं |
  • अन्य प्रमाण पत्र: यदि आप भूतपूर्व सैनिक हैं या विभागीय कर्मचारी हैं, तो संबंधित प्रमाण पत्र (NOC) की ओरिजिनल दस्तावेज दिखाकर प्रमाणित करना होता है |

सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से सभी को अपने साथ लेकर जाना है | अभ्यर्थियों को इन दस्तावेजों को साथ में रखने के बावजूद एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन में मौजूद दस्तावेजों की सूची देखकर ही अपने साथ दस्तावेजों को लेकर जाएं |

Chhattisgarh SI PET Exam City Centre List 2025

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) के ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई इनफॉरमेशन के अनुसार उम्मीदवारों को CGPSC SI DV PST reporting time के लिए 6 जनवरी 2026 की तारीख निर्धारित किया गया है | इसके अलावा आपको Chhattisgarh SI PET PST DV Admit Card 2025 Download डाउनलोड करने के उपरांत आपके सहित परीक्षा केंद्र का डिटेल्स और डेट के साथ ही टाइमिंग की पता चल जाएगा |

  • रायपुर
  • बिलासपुर
  • दुर्ग
  • बस्तर
  • सरगुजा

ऊपर बताई गई इन पांच परीक्षा केंद्र शहरों में ही आपका परीक्षा केंद्र होगा सही और सटीक जानकारी के लिए आपको Chhattisgarh SI PET PST DV Admit Card 2025 Download करने के उपरांत उसे पर मौजूद परीक्षा केंद्र और शहर का नाम तथा तारीख और टाइमिंग भी उपलब्ध होगी |

Join Our Social Media Channels

PlatformAction
Join Our WhatsApp ChannelFollow Now
Join Our Telegram ChannelFollow Now
IMPORTANT LINKS
CG Police SI Physical Admit Card 2025 Direct Download LinkClick Here
Chattisgarh SI PET,PST And DV PST NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here
Apply OnlineClick Here

FAQ: अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q1. CGPSC SI PET PST Admit Card 2025 कब जारी होगा ?

उत्तर: उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक तौर पर आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगा | ऐसे में उम्मीदवारों को CG Police SI Physical Admit Card 2025 Direct Link जो कि मैं टेबल में दिया है उसका उपयोग करके डाउनलोड करना होगा |

Q2. Chhattisgarh sub inspector si pet pst admit card डाउनलोड की तारीख और परीक्षा की तारीख क्या है ?

उत्तर: एडमिट कार्ड दिसंबर 2025 के अंतिम सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है, और DV/PST 06 जनवरी 2026 से शुरू होगा|

Q3. How to check Police Admit Card ?

उत्तर: आपको psc.cg.gov.in या cgpolice.gov.in ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जहां से आपको Chhattisgarh SI PET PST DV Admit Card 2025 Download लिंक पर क्लिक करना होगा और अपने लोगों डिटेल दर्ज करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा |

Q4. CGPSC SI Admit Card 2025 psc.cg.gov.in डाउनलोड करने के स्टेप क्या होंगे ?

उत्तर: वेबसाइट के होमपेज पर ‘Admit Card’ सेक्शन में जाने के उपरांत आपको SI भर्ती लिंक चुनें का चयन करना होगा तत्पश्चात पोर्टल में आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की डिटेल दर्ज करके अपने प्रवेश पत्र को प्रिंट कर लेना होगा |

Q5. What documents are required for CG Police SI Physical Test 2025 ?

उत्तर: आपको एडमिट कार्ड, आईडी प्रूफ, 10वीं/12वीं/ग्रेजुएशन की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, और निवास प्रमाण पत्र के साथ ही और आने दस्तावेजों को लेकर जाना होगा जिसकी कंप्लीट जानकारी इसी लेख के ऊपरी भाग में मौजूद है |