MP Apex Bank bharti 2026 : 38 जनपदों में केंद्रीय सहकारी बैंक (DCCBs) में 2076 पदों के लिए नौकरी

MP Apex Bank bharti 2026 – ऐसे सभी उम्मीदवार हैं जिनको Apex Bank के अंतर्गत नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए बड़ी खबर आ रही है | zee jagaran कि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक Mydt (Apex Bank द्वारा आयोजित की जा रही MP Apex Bank bharti 2026 के बारे में पूरी जानकारी और नवीनतम नोटिफिकेशन के बारे में ! विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 38 जनपदों में केंद्रीय सहकारी बैंक (DCCBs) द्वारा राज्य भर में अलग-अलग पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे जा रहे हैं |

जहां उम्मीदवारों को समय रहते 2076 पदों के लिए नौकरी करने का सुनहरा मौका मिल रहा है | वहीं विभाग द्वारा जारी किए गए इस बड़े भर्ती अभियान के अंतर्गत खासतौर पर ऐसे उम्मीदवार जो MP Apex Bank bharti 2026 मैनेजर, कंप्यूटर ऑपरेटर और ऑफिसर पदों पर नौकरी करना चाहते हैं या ऐसे उम्मीदवार जो क्लर्कियल रोल या ऑफिसर-ग्रेड पदों के ऊपर नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए बेहतर अवसर आया है |

इस आर्टिकल में हम आपको नोटिफिकेशन के अनुसार MP Apex Bank मैनेजर, कंप्यूटर ऑपरेटर और ऑफिसर ग्रेड 1-2 भर्ती 2026 से जुड़ी हुई नोटिफिकेशन के आधार पर योग्यता, सैलरी, सिलेबस और चयन प्रक्रिया के साथ ही आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया इस लेख में टेबल के जरिए बताने जा रहे हैं |

MP Apex Bank bharti 2026

मध्य प्रदेश MP Apex Bank bharti 2026

नीचे आप जानेंगे कि कैसे मध्य प्रदेश MP Apex Bank bharti 2026 के अंतर्गत जारी किए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन पीडीएफ को डाउनलोड करेंगे और कौन से पदों के लिए कितने पद जारी किए गए हैं इसके अलावा कंप्यूटर ऑपरेटर/सोसाइटी मैनेजर के लिए 1763 पदों और ऑफिसर ग्रेड के लिए 313 पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन पत्र जारी किए गए हैं | इसके अलावा हम आपको MP राज्य सहकारी बैंक 2026 वैकेंसी के अंतर्गत जनपद द्वारा कुल वैकेंसी 2076 पदों की निम्नलिखित जानकारी उपलब्ध कराएंगे |

MP Rajya Sahakari Bank Recruitment 2026 – Overview

ParticularDetails
OrganizationMP Rajya Sahakari Bank Maryadit (Apex Bank)
Recruitment NameMP Apex Bank Recruitment 2026
Post NamesOfficer Grade, Branch Manager, Society Manager, Computer Operator
Total Vacancies2076 Posts
Job LocationMadhya Pradesh (38 DCCBs)
Application ModeOnline
Registration Start Date06 January 2026
Last Date to Apply05 February 2026
Official Websitewww.apexbankmp.bank.in

MP कोऑपरेटिव बैंक भर्ती 2026 हेतु खुद से आवेदन कैसे करें?

ऐसे सभी उम्मीदवार हैं जिनको MP कोऑपरेटिव बैंक भर्ती 2026 के अंतर्गत किसी पद पर आवेदन करने से पहले उसमें मांगे जा रही है योग्यताओं की जानकारी हासिल करने के उपरांत mp apex bank भर्ती 2026 ऑनलाइन फॉर्म इस भरने की प्रक्रिया देखनी चाहिए-

  • आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवारों को MP राज्य सहकारी बैंक की ऑफिशल वेबसाइट जिसका लिंक नीचे टेबल में दिया गया है जाना चाहिए |
  • तो पश्चात ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर MP Apex Bank नई वैकेंसी मैं आवेदन करने वाले नोटिफिकेशन क्षेत्र के लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके नए पेज में अपने व्यक्तिगत जानकारी के साथ ही संपर्क मिलन जैसे कि मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें |
  • सबमिट करते ही आपको अपने ओटीपी वेरीफिकेशन की प्रक्रिया कंप्लीट करनी होगी तब पैसा आपको लॉगिन क्रेडेंशियल मिल जाएगा |
  • अब आपको अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ ही शैक्षणिक दस्तावेज की स्कैन कॉपी और नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो के साथ ही आपका हस्ताक्षर और बाएं हाथ के अंगूठे का निशान इसके अलावा खुद से लिखा हुआ घोषणा पत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी |
  • क्रम में उम्मीदवारों को अपने ऑनलाइन आवेदन फार्म को सबमिट करना होगा और इसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लेना होगा |

महत्वपूर्ण निर्देश- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को MP बैंक भर्ती 2026 के लिए अपने आवेदन फार्म को 5 फरवरी 2026 तक कंप्लीट रूप से भर लेना चाहिए | अंतिम तारीख का इंतजार नगर अन्यथा सरवर की समस्या से आप यह आवेदन फार्म करने में असफल हो सकते हैं |

Join Our Social Media Channels

PlatformAction
Join Our WhatsApp ChannelFollow Now
Join Our Telegram ChannelFollow Now

Important Official Links – MP Apex Bank Bharti 2026

Link DescriptionStatus
Computer Operator & Society Manager Notification PDFDownload PDF
Officer Grade Notification PDFDownload PDF
Apply Online – Officer GradeClick Here
Apply Online – Computer Operator & Society ManagerClick Here
Official WebsiteVisit Website
Home pageClick Here

FAQ – MP Apex Bank bharti 2026

MP Apex Bank की भर्ती कब जारी होगी?

ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार MP Apex Bank की भर्ती कॉन्टिफिकेशन जारी हो चुका है ऐसे में उम्मीदवारों को इंतजार करने का समय निकल चुका है अब ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 5 फरवरी 26 तक आवेदन की अंतिम तारीख रखी गई है |

MP Apex Bank 2026 का फॉर्म कैसे भरें?

इस वैकेंसी के लिए आवेदन फॉर्म भरना काफी सरल है आप लोगों को जीजागरण के इस आर्टिकल पोस्ट में MP Apex Bank 2026 हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की पूरी कंप्लीट जानकारी दी गई है |

MP कोऑपरेटिव बैंक का एग्जाम को कैसे कराया जाएगा?

नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को एग्जाम सिर्फ ऑनलाइन के माध्यम से किया जाएगा |